बिहार की राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां दो मासूम बच्चों की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. यह मामला तब सबके सामने आया जब 12 साल के विवेक और महज 11 साल के प्रत्यूष की लाशें बेऊर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास पानी से भरे गड्ढे में मिली. बच्चों के हाथ पैर बंधे हुए थे और शरीर पर चाकू के कई निशान थे. आंखें भी फोड़ी दी गई थी और जीभ, सीने को भी चाकू से छल्ली कर दिया गया था. इस घटना के फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करना की कोशिश की. हालांकि लोग बहुत आक्रोशित हैं. वहीं इस घटना ने पूरे पटना शहर को झकझोर कर रख दिया है. लोगों ने बच्चों के लिए न्याय की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि विवेक और प्रत्यूष दोनों सगे भाई थे. विवेक छठी और प्रत्यूष पांचवी क्लास में पढ़ रहा था. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है वे सभी अपने-अपने बच्चों को लिए चिंतित हैं. वहीं इन दोनों मासूम बच्चों के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार बच्चों को याद कर चीत्कार कर रही है. हर किसी की आंखें नम हैं. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर मासूम से किसकी दुश्मनी थी. काश पुलिस ने समय पर एक्टिव होती तो आज दोनों मासूम अपने परिवार, अपनी मां के पास होते.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक वे जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. पुलिस की मानें तो इन मासूम के मौत का कारण नदी में डूबना है. हालांकि, पोस्टमार्टम जांच के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी.