पहले साइकिल सवार को रौंदा, फिर 2KM तक घसीटता रहा; क्या बोला ड्राइवर?
Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह थी कि ट्रक चालक ने शव को लगभग दो किलोमीटर तक घसीटता रहा. पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है.
Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि ट्रक चालक ने शव को दो किलोमीटर तक घसीटाता हुआ समस्तीपुर जिले तक पहुंच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
मामला बेगूसराय जिले के रसीदपुर सीमा के पास का है. यहां साइकिल सवार व्यक्ति कहीं जा रहा था. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के नीचे आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ने पकड़े जाने के डर से ट्रक की गति और तेज कर दी और शव को ट्रक के नीचे फंसाकर दो किलोमीटर तक घसीटते हुए दलसिंहसराय पहुंच गया.
क्या बोले स्थानीय लोग?
घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने ट्रक के नीचे शव को देखा, तो वे स्तब्ध रह गए. उन्होंने तुरंत मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से ट्रक का पीछा किया और उसे रोक लिया. ट्रक चालक की अमानवीय हरकत से गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. दलसिंहसराय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया और चालक को हिरासत में ले लिया.
चालक की सफाई
पुलिस हिरासत में लिए गए ट्रक चालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि साइकिल सवार अचानक उसके ट्रक के नीचे आ गया था. पकड़े जाने के डर से उसने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा. चालक ने कहा कि उसे यह पता नहीं था कि शव ट्रक के नीचे फंसा हुआ है और वह उसे घसीट रहा है. फिलहाल, शव की पहचान के लिए बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाने को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.