menu-icon
India Daily

Patna Blast: पटना सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, एक वकील की मौत, कई घायल

Patna Blast: पटना  सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में  1 वकील की मौत हो गई हैं. घायलों को पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Patna blast

Patna Blast: पटना  सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में 1 वकील की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों को पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद कोर्ट परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 1 वकील की मौत हो गई है. 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद पीएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है.

जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद कोर्ट परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में ब्लास्ट हो गया. जिसमें 1 वकील की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को पीएमसीएच ले जाया जा रहा है. कोर्ट परिसर में कोर्ट की कार्यवाही के बाद वकील खड़े थे, तभी पास में लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने और आग लगने से कई वकील इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

खबर के मुताबिक पटना सिविल कोर्ट के परिसर में दोपहर करीब पौने दो बजे यह भीषण हादसा हुआ. जब ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे के चपेट में कई वकील आ गए. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. उधर वकील ने इस हादसे के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया है.