menu-icon
India Daily

सबका कटता है, तेज प्रताप यादव का भी कट गया, हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, देने होंगे इतने रुपये

Traffic police issued challan against Tej Pratap Yadav Challan: तेज प्रताप यादव के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने 4 हजार रुपये का चालान काटा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Traffic police issued challan of Rs4000 against RJD MLA Tej Pratap Yadav for not wearing helmet
Courtesy: Social Media

Traffic police issued challan against Tej Pratap Yadav Challan: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यावद का चालान कटा है. होली के अवसर पर बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा है. 

ट्रैफिक पुलिस ने सीएम हाउस के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने के लिए  तेज प्रताप यादव के खिलाफ 4000 रुपये का चालान जारी किया है. स्कूटर का बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो चुका था. उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर रंगा लगा हुआ है. 

होली की पार्टी में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल को ड्यूटी से हटा दिया है. होली सेलिब्रेशन के दौरान तेज प्रताप यादव ने कॉन्स्टेबल को डांस करने का आदेश दिया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था. वीडियो में तेज प्रताप यादव यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 'ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड हो जाओगे.'

वीडियो में तेजप्रताप यादव यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि 'ये सिपाही सुनिए. दीपक गाना बजाएगा तो आप उसपर ठुमका लगाइएगा.'

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में लगे सिपाही को ड्यूटी से हटा दिया गया. उनकी जगह किसी और को ड्यूटी पर लगाया गया. इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना द्वारा दी गई. 

इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेजप्रताप यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया है. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "जब बिहार विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव के इशारे पर अंगरक्षक  दीपक कुमार द्वारा वर्दी पहनकर सार्वजनिक स्थान पर डांस का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सिपाही दीपक कुमार को पुलिस थाने भेज दिया गया."