menu-icon
India Daily

बिहार के बिल्डरों की गजब करतूत, जमीनों के दाम बढ़ाने के लिए बनाया फर्जी पुल

बिल्डरों की यह रणनीति जमीन के बाजार को प्रभावित करने की सोची-समझी चाल थी. फर्जी पुल के बहाने उन्होंने इलाके को आकर्षक बनाकर निवेशकों और खरीदारों को लुभाने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
To increase land price builders built fake bridge in Purnia Bihar

बिहार में बिल्डरों ने एक हैरान करने वाली करतूत को अंजाम दिया है. पूणिया इलाके में जमीन की कीमतों को बढ़ाने के लिए उन्होंने एक फर्जी पुल का निर्माण कर डाला. यह चौंकाने वाला खुलासा हाल ही में सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों और प्रशासन को भी हैरत में डाल दिया है. बिल्डरों की इस चालाकी ने न सिर्फ बाजार में हलचल मचाई, बल्कि उनकी मंशा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

फर्जी पुल की सच्चाई

पूणिया में बनाया गया यह कथित पुल दरअसल एक दिखावा मात्र था. बिल्डरों ने इसे इस तरह डिजाइन किया कि यह देखने में असली लगे, लेकिन इसका कोई वास्तविक उपयोग नहीं था. उनका मकसद था कि इस फर्जी ढांचे के जरिए इलाके को विकसित दिखाया जाए, जिससे जमीन की कीमतों में उछाल आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नकली निर्माण ने कुछ समय के लिए उनकी आंखों में धूल झोंक दी, लेकिन सच सामने आने पर सभी स्तब्ध रह गए.

जमीन के दाम बढ़ाने की साजिश
बिल्डरों की यह रणनीति जमीन के बाजार को प्रभावित करने की सोची-समझी चाल थी. फर्जी पुल के बहाने उन्होंने इलाके को आकर्षक बनाकर निवेशकों और खरीदारों को लुभाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इससे न सिर्फ जमीन की कीमतें बढ़ीं, बल्कि कुछ लोगों ने ऊंचे दामों पर जमीन खरीद भी ली. हालांकि, इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश होने के बाद अब इसकी जांच की मांग उठ रही है.

लोगों में गुस्सा और जांच की मांग
इस घटना से स्थानीय लोग नाराज हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं. बिल्डरों की इस हरकत ने विश्वास को ठेस पहुंचाई है. अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं.