menu-icon
India Daily

तीन बाइकों की आपस में हुई भयंकर टक्कर, उड़ गए परखच्चे, सामने आया खतरनाक Video

Bihar News: बिहार में एक साथ तीन बाइकों के एकसाथ टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत भी हो गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Three bikes collided with each other in Bhojpur one dead
Courtesy: Social Media

बिहार के भोजपुर जिले में आरा-पटना हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की शाम तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे हवा में उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत भी हो गई और युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं, अन्य दो बाइक में बैठे लोगों की जान बाल-बाल बची. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो देखकर आप भी अपना कलेजा पकड़ लेंगे. 

इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्र का नाम विशाल कुमार है. 22 वर्षीय विशाल के पिता का नाम चंद्रभास पासवान है. वह गीधा गांव के रहने वाले हैं. वहीं, इस हादसे में घायल गंभीर रूप से घायल हुए लड़के का नाम परदेशी पासवान है. वह मृतक के चाचा का लड़का है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

सामने आया दर्दनाक Video

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शप को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. हाइवे पर करीब 1.5 घंटे तक परिचालन बाधित रहा. घटना की सचूना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से बिरयानी खाने गए थे. बिरयानी खाने के बाद जब वह लौट हे थे तो सकड्डी पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान दो अलग-अलग दिशाओं से आ रही बाइक आपस में टकरा गईं. जोरदार टक्कर के बाद तीनों बाइक सड़क पर गिर गिर पड़ीं. इस दौरान विशाल और उसके चचेरे को गंभीर चोटे आईं. दोनों को तत्काल CSC में भर्ती कराया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया.