'ये कोई मुद्दा नहीं, लालू भूल नहीं करते थे', राष्ट्रगान विवाद पर नीतीश के सपोर्ट में उतरे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि क्या किसी से भूल नहीं हो सकती? क्या लालू यादव कभी कोई गलती नहीं करते? उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि क्या हर छोटी-बड़ी बात को राजनीतिक मुद्दा बनाना सही है? उनका कहना था कि जब नीतीश कुमार आरजेडी के साथ थे, तब बीजेपी सवाल उठा रही थी, और अब जब वह एनडीए में वापस आ गए हैं, तो आरजेडी सवाल खड़ा कर रही है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान विवाद को लेकर इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. इस मुद्दे पर जहां विपक्षी दल आरजेडी और अन्य राजनीतिक पार्टियां उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं, वहीं पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव उनके समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर हर मुद्दे पर राजनीति क्यों हो रही है?
पप्पू यादव ने कहा कि क्या किसी से भूल नहीं हो सकती? क्या लालू यादव कभी कोई गलती नहीं करते? उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि क्या हर छोटी-बड़ी बात को राजनीतिक मुद्दा बनाना सही है? उनका कहना था कि जब नीतीश कुमार आरजेडी के साथ थे, तब बीजेपी सवाल उठा रही थी, और अब जब वह एनडीए में वापस आ गए हैं, तो आरजेडी सवाल खड़ा कर रही है. उन्होंने विपक्ष को यह भी याद दिलाया कि नीतीश कुमार की उम्र और मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस पर राजनीति करना उचित नहीं है.
विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर भी पप्पू यादव ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कौन सा अपमान कर दिया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़े या उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो? उन्होंने इसे अनावश्यक विवाद करार देते हुए कहा कि इस तरह के मुद्दों को बेवजह तूल दिया जा रहा है.
इस विवाद के कारण बिहार की राजनीति गरमा गई है. आरजेडी लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर बनी हुई है, जबकि एनडीए और नीतीश कुमार के समर्थक इसे अनावश्यक विवाद बता रहे हैं. पप्पू यादव का बयान यह दिखाता है कि वह इस विवाद को तूल देने के पक्ष में नहीं हैं और इसे नीतीश कुमार की एक मानवीय भूल मान रहे हैं.