बिहार में फिर होगा खेला! नीतीश कुमार को लालू यादव ने दिया गठबंधन में आने का न्योता, तेजस्वी ने कहा NO
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खेला शुरू हो गया है. एक ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव साथ चुनाव लड़ने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं.
Bihar Politics: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्द ही एक बार फिर से अपना पलड़ा पलट सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार इस मुद्दे पर इन दिनों चुप्पी साधे बैठे हैं. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है.
लालू यादव ने नए साल के मौके पर बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. अगर वो आते हैं तो हम साथ मिलकर काम करेंगे. लालू यादव ने यह भी कहा कि वो हमेशा भाग जाते हैं लेकिन हम माफ कर देंगे. हालांकि इससे पहले लालू यादव के बेटे और नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे अब बंद हो गए हैं.
लालू यादव ने दिया पार्टी में आने का न्योता
नए साल के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मां स्व.परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के दिन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साल की शुरूआत की. वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के नाम दो पन्नों की चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने वादा किया कि अगर 2025 में जनता उन्हें मौका देती है तो बिहार की विकास गाथा लिखी जाएगी और बदलते बिहार के निर्माण की नींव रखी जाएगी. हालांकि नीतीश कुमार के नाम पर चर्चा करते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा कि हम हमारे चाचा को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये उनका आखिरी साल है. इस बार उनका जाना तय है. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के पिता ने लोकल मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर नीतीश कुमार को गठबंधन में आने का न्योता दे डाला.
फिर होगा खेला?
बिहार की राजनीति को देखते हुए वहां की जनता एक बार फिर पूरी तरह कंफ्यूजन में है. हालांकि चुनाव नजदीक आने पर तस्वीरें और भी ज्यादा साफ हो जाएगी. कुछ दिनों बाद यह साफ हो जाएगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर अपना पलड़ा पलट देते हैं या फिर इस बार सब को गलत साबित कर देते हैं. अभी तक नीतीश कुमार लगातार यह कहते आ रहे हैं कि उनका इरादा पक्का है, इस बार वह किसी भी हाल में अपने निर्णय से हटने वाले नहीं है, लेकिन आपको याद दिला दें कि ये वही नीतीश कुमार है जिन्होंने कहा था कि राजनीति में सब कुछ मुमकिन है. कुछ महीनों के अंदर सारी तस्वीरें साफ हो जाएगी.