Bihar Mandir Video: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के हाल ही में सहरसा का दौरा किया। इनके दौरे के बाद मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर बिहार में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कन्हैया कुमार ने जिस मंदिर में सभा संबोधित की थी उसे गंगाजल से धोया और साफ किया जा रहा है।
यह मामला बनगांव गांव में देवी दुर्गा मंदिर में हुई, जहां कन्हैया कुमार ने पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा का नेतृत्व करते हुए भाषण दिया था। यह स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ लोगों ने उनके दौरे के तुरंत बाद मंदिर परिसर को धोना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यहां देखें वीडियो-
Saharsa, Bihar: Local youths washed the Durga temple premises with Ganga Jal after Kanhaiya Kumar addressed a gathering there. pic.twitter.com/pX5GPIIeJI
— Mr Sinha (@MrSinha_) March 26, 2025
मंदिर की सफाई के वीडियो ने राजनीतिक तनाव पैदा कर दिया है जिससे कांग्रेस ने अपने विरोधियों पर छुआछूत का पालन करने का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा का कहना है कि लोगों ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वो कन्हैया की विचारधारा को अस्वीकार कर रहे हैं। हालांकि, कन्हैया कुमार ने अब तक वायरल वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने इसे लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की है। साथ ही सवाल किया है कि क्या केवल आरएसएस और भाजपा सपोर्टर्स को ही पवित्र माना जाता है और बाकी सभी अछूत हैं। साथ ही कहा है कि इस हरकत ने भगवान परशुराम के वंशजों का अपमान किया है।