menu-icon
India Daily

कन्हैया कुमार के मंदिर में जाने पर विवाद! कांग्रेस ने बीजेपी पर क्यों लगाया भगवान परशुराम के वंशजों के अपमान का आरोप?

Bihar Mandir Video: कन्हैया कुमार ने हाल ही में सहरसा के एक मंदिर में सभा को संबोधित किया जिसके बाद लोगों ने उस मंदिर को गंगाजल से धोया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar
Courtesy: X (Twitter)

 

Bihar Mandir Video: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के हाल ही में सहरसा का दौरा किया। इनके दौरे के बाद मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर बिहार में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कन्हैया कुमार ने जिस मंदिर में सभा संबोधित की थी उसे गंगाजल से धोया और साफ किया जा रहा है।

यह मामला बनगांव गांव में देवी दुर्गा मंदिर में हुई, जहां कन्हैया कुमार ने पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा का नेतृत्व करते हुए भाषण दिया था। यह स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ लोगों ने उनके दौरे के तुरंत बाद मंदिर परिसर को धोना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यहां देखें वीडियो-

वीडियो ने पैदा किया राजनीतिक तनाव:

मंदिर की सफाई के वीडियो ने राजनीतिक तनाव पैदा कर दिया है जिससे कांग्रेस ने अपने विरोधियों पर छुआछूत का पालन करने का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा का कहना है कि लोगों ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वो कन्हैया की विचारधारा को अस्वीकार कर रहे हैं। हालांकि, कन्हैया कुमार ने अब तक वायरल वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन गुप्ता ने इसे लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की है। साथ ही सवाल किया है कि क्या केवल आरएसएस और भाजपा सपोर्टर्स को ही पवित्र माना जाता है और बाकी सभी अछूत हैं। साथ ही कहा है कि इस हरकत ने भगवान परशुराम के वंशजों का अपमान किया है।