राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी. यही वजह है कि अक्सर कहीं आते-जाते समय वह व्हील चेयर पर नजर आते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके बेटे और उम्र में काफी युवा तेजस्वी यादव को व्हील चेयर पर देखा जा सकता है. यह वीडियो सामने आने के बाद तेजस्वी यादव और आरजेडी के समर्थकों के होश उड़ गए हैं. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर एकदम फिट दिखने वाले तेजस्वी यादव को अचानक कौन सी बीमारी हो गई और वह व्हील चेयर पर क्यों आ गए?
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव एक अस्पताल में हैं जहां उन्हें व्हील चेयर पर बिठाकर ले जाया जा रहा है. उनका MRI भी कराया गया है. फिलहाल, वह ठीक हैं और फिर से चुनाव मैदान में लौट चुके हैं. आरजेडी की ओर से बताया गया है कि तेजस्वी यादव इस चुनाव में 107 सभाएं कर चुके हैं, ऐसे में उन पर वर्कलोड बढ़ गया है. खुद तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्हें डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने को कहा है लेकिन अभी यह संभव नहीं है.
नेतृत्व जब समर्पित होता है, तत्पर होता है तो वह अपने समस्त दल-बल में हिम्मत, ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 5, 2024
श्री #तेजस्वी #यादव जी वह नेता हैं जिन्होंने सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को नहीं, समस्त बिहारवासियों को ऊर्जा, उम्मीद और अपेक्षा से भर दिया है!… pic.twitter.com/sAhljhAOF9
तेजस्वी को क्या हुआ?
व्हील चेयर पर नजर आने के बारे में तेजस्वी यादव ने एक सभा में कहा, 'हमको चोट लगा है, मांसपेशी खिंच गया है. डॉक्टर बोला कि आपको तीन हफ्ता बेड रेस्ट करना है. हमने कहा कि तीन हफ्ता में तो चुनावे खत्म हो जाएगा तो हम नहीं करेंगे, हमको सुइए दे दो. दर्द का गोली दे दो, हम वही खाकर दिन-रात चल रहे हैं. मेरा दर्द आप लोगों के दर्द से बहुत कम न है. जो गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई का दर्द है. बेरोजगारी से निजात दिलाना है इसीलिए हम लड़ रहे हैं.'
तेजस्वी यादव का MRI हुआ। आरजेडी के अनुसार अब तक वह 107 सभा कर चुके हैं। दर्द बढ़ता जा रहा। दवा लेकर प्रचार जारी रखने का दावा।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) May 7, 2024
Video-RJD मीडिया टीम pic.twitter.com/mNBVNwpeza
अब सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव चुनावी सभाओं में जनता को संबोधित करते समय बैठे ही रहते हैं और बैठे-बैठे ही भाषण दे रहे हैं. कमर और पैर में बढ़ते दर्द की वजह से सोमवार शाम को ने IGIMS हॉस्पिटल पटना में उनका MRI कराया गया था.