तेजस्वी यादव ने लालू यादव के अंदाज में उतारी नीतीश कुमार की नकल, ठहाकों से गूंज उठी बिहार विधानसभा
नीतीश कुमार की मिमिक्री करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'समय नहीं हैं, ज्यादा भांडाफोड़ नहीं करना है. सब निकल ही जाएगा. सब तो आप लोग जानबे ना करते हैं. कुछ बचा है. दुनिया तो खतम ही होने वाली है.' तेजस्वी की बात सुनते ही सदन में बैठे पक्ष-विपक्ष के नेता जोर-जोर से हंसने लगे.

विधानसभा हो या लोकसभा लालू प्रसाद यादव जब भी भाषण देते थे पूरा सदन ठाहकों से गूंज उठता था. तेजस्वी यादव भी अब अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते दिखाई दे रहे हैं. सोमवार (24 मार्च, 2025) को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने लालू यादव वाले अंदाज में सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री की तो पूरा सदन ठहाकों के गूंज उठा.
नीतीश कुमार की मिमिक्री करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'समय नहीं हैं, ज्यादा भांडाफोड़ नहीं करना है. सब निकल ही जाएगा. सब तो आप लोग जानबे ना करते हैं. कुछ बचा है. दुनिया तो खतम ही होने वाली है.' तेजस्वी की बात सुनते ही सदन में बैठे पक्ष-विपक्ष के नेता जोर-जोर से हंसने लगे.
डिप्टी सीएम की भी खूब खिंचाई की
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी खूब खिंचाई की. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुरेठा तो निकलवा दिया लेकिन फिर भी इनके (सम्राट चौधरी) दिमाग की बत्ती कब कब जलेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमको लगता था कि जिम्मेदारी मिलने के बाद इनके दिमाग की बत्ती जल जाएगी लेकिन उनकी हालत आज भी वैसी ही है.