Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने का विवादित बायन दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने कहा कि ये बड़बोले बाप के बड़बोले बेटे हैं. ये लोग चपरासी क्वार्टर में रहते थे, लेकिन अब महलों के राजा कैसे बन गए? ये लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि आज वही CBI और ED पूछ रही है तो इनको समस्या क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले नौकरी के लिए 10 लाख की बोली, फिर 20 लाख की, फिर 1 करोड़ की बोली लगी. उन्होंने आगे कहा कि 'ये लोकतंत्र की जननी की भूमि है, यहां लोग लोभ में नहीं फंसते हैं. भ्रष्टाचारी के चक्कर में नहीं पड़ते.