तेजस्वी यादव के करीबी को बदमाशों ने मुंगेर में मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला, RJD नेता की हालत गंभीर
RJD Leader Shot In Munger: मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया है. घायल नेता बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी बताए जा रहे हैं. फिलहाल, राजद नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
RJD Leader Shot In Munger: बिहार के मुंगेर जिले में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. ये घटना उस समय हुई जब वे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के सफियाराया एयरपोर्ट के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.
वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने राजद नेता पंकज यादव को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पंकज यादव टहल रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पंकज यादव की हालत खतरे से बाहर: रिपोर्ट्स
खबरों के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तीन बदमाश उन पर घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले, पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू किया. फिर उन पर फायरिंग कर दी. घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है.
हमलावरों की पहचान नहीं, पड़ताल जारी
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और उनकी तलाश में जुटी है. पिछले कुछ हफ़्तों में बिहार में अपराध के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपराधों की एक लंबी लिस्ट जारी कर इसका दावा किया था. तेजस्वी यादव ने अपराध के आंकड़ों को लेकर नीतीश सरकार की आलोचना भी की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजद नेता पर फायरिंग की सूचना के बाद सफियासराय, कासिम बाजार और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. पुलिस के मुताबिक, राजद नेता के सीने के पास एक गोली लगी है. फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है. सदर एसडीपीओ के मुताबिक, घटना के कारणों और बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है.