हम लड़कियों को अपने बालों से एक खास तरह का लगाव होता है. किसी को छोटे बाल, तो किसी को लंबे बाल पसंद होते हैं. इसे खूबसूरती का भी प्रतीक माना जाता है. लेकिन बिहार के गोपालगंज की रहने वाली 13 साल की रवीना को क्या पता था कि जिन लंबे काले बालों से उसे प्यार है एक दिन वही उसकी मौत की वजह बन जाएंगे. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.रवीना को लंबे बाल रखने का बड़ा शौक था. लेकिन ये उसके लिए आज अभिशाप बन गया. दरअसल मासूम गैस चूल्हा ऑन कर रही थी. माचिस जलाने से पहले उसे क्या पता था कि मौत दरवाजे पर चुपचाप इंतजार कर रही है. जैसे ही बच्ची ने माचिस जलाया वैसे ही चूल्हे से आग निकली और वो उसके चपेट में आ गई.
आग की लपटें उसके बालों तक पहुंची.. फिर धीरे-धीरे उसका पूरा शरीर जल गया. उसकी आवाज सुनकर आनन-फानन में अस्पताल ले गए लेकिन उसकी चीख हमेशा-हमेशा के लिए खामोशी में बदल गई. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जान लें कि यह हादसा बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव की बताई जा रही है. परिवार वालों के अनुसार 13 साल की रवीना कुमारी किचन में चाय बनाने गई थी. जैसे ही उसने गैस ऑन कर माचिस जलाई आग की लपटें उसके बालों तक पहुंच गई और फिर उसके कपड़ों तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. रवीना का शरीर गंभीर रुप से झुलस गया था. बिना देरी के उसे गोरखपुर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही उसकी जान चली गई.
रवीना के साथ जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता है लेकिन इससे सबक ली जा सकती है. कम उम्र के बच्चों को गैस चूल्हे से दूर रखें. ताकि कोई और मासूम रवीना ना बन पाए. जब भी गैस के पास काम करने के लिए सूती कपड़ा पहने यह सबसे सुरक्षित माना जाता है. समय-समय पर गैस सिलेंडर को चेक करते रहें. देखते हैं कि कहीं से लीकेज तो नहीं हो रहा है. सिलेंडर के पाइप पर अपनी नजर बनाए रखें. कई बार पाइप फट जाता है और पता भी नहीं चलता है. ऐसा अचानक तो होगा नहीं. इसलिए हर समय अलर्ट रहें. रवीना के पिता की मानें तो पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.