Bihar Mid Day Meal Snake: पटना के बाढ़ अनुमंडल स्थित मोकामा के मेकरा मध्य विद्यालय में मिड डे मील के दौरान एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना सामने आई. विद्यालय में बच्चों को परोसा गया खाना खाने के बाद करीब 100 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों का कहना है कि जब चावल बन रहे थे, तभी उसमें एक सांप गिर गया था. इस घटना के बाद बच्चों ने शिक्षक से शिकायत भी की थी, लेकिन रसोइए ने सांप को निकालकर बोरे में डाल दिया और बच्चों को वही खाना परोस दिया.
बच्चों के बीमार होने के बाद उनके परिवार वालों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्कूल के बाहर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि रसोइए ने जानबूझकर बच्चों को जहरीला खाना परोसा और इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया. बच्चों के उल्टी करने और चक्कर आने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी बीमार बच्चों को मोकामा ट्रामा सेंटर ले जाया गया, वहीं कुछ बच्चों को उनके परिजन बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भी लेकर गए. डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि बच्चों को खाना खाने के 3-4 घंटे बाद अस्पताल लाया गया था, और अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
मोकामा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और रसोइए और स्कूल प्रशासन से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है. इस घटना ने स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों की सुरक्षा और खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.