menu-icon
India Daily

शादी का माहौल मातम में बदला, बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई; 4 की मौत, 5 गंभीर रूप घायल

बिहार के बेगूसराय में शादी से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, जिसमें 4 बारातियों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. तेज रफ्तार और टायर पंचर हादसे का कारण बना.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bihar road accident
Courtesy: social media

Bihar Road Accident: बिहार के बेगूसराय में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी वापसी के दौरान तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा गई.

बताया जा रहा है कि 9 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर साहेबपुर कमाल में एक शादी में शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान खातोपुर के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. अनुमान है कि गाड़ी की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों की पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान अंकित कुमार (19), अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार (19) और कृष्ण कुमार (18) के रूप में हुई है. अंकित और अभिषेक दोनों सगे भाई थे. हादसे में अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक निवासी चंदन महतो के बेटे अभिषेक कुमार की शादी में शामिल होने के लिए सभी लोग साहेबपुर कमाल गए थे. वापसी में हुए इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. दूल्हे के दादा फुलेना महतो ने बताया कि उनकी गाड़ी आगे निकल गई थी, जबकि पीछे आ रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

SDPO सुबोध कुमार का बयान

सदर DSP सुबोध कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी और टायर पंचर होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.