menu-icon
India Daily

Bihar Budget: अपने बजट में नीतीश सरकार ने खोल दिया खजाना, 3.17 लाख करोड़ से जगमग होगा बिहार

Bihar Budget: इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. और चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Samrat Chaudhary presented budget CM Nitish Kumar Budget Bihar Key points before Assembly Election
Courtesy: Social Media

Bihar Budget:  बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज राज्य का बजट पेश किया. विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा नीतीश कुमार सरकार का यह आखिरी बजट है. नीतीश सरकार में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश करते हुए बकायदा बताया कि यह पैसा किन-किन क्षेत्रों में खर्च होगा. 

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सरकार ने बजट में स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा पर विशेष फोकस किया है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग पर 20335 करोड़ रुपये, सड़कों पर 17908 करोड़ रुपये, गृह विभाग को 17831 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 16043 करोड़ रुपये, ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ रुपये खर्च होगा. इससे बिहार का विकास किया जाएगा. 

बिहार बजट की मुख्य बातें

महिलाओं के लिए पिंक बस: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी. बस की ड्राइवर, कंडक्टर महिलाएं होंगी. उन्हें इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी.  

गाड़ी खरीदने पर महिलाओं को मिलेगा पैसा: वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में महिला चालकों को ई-रिक्शा एंव दो पहिया गाड़ी खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रमुख शहरों में महिला वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे. 

कैंसर सोसोयटी खोली जाएगी: बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी फोकस रखा गया है. बेगुसराय में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा. इसके साथ ही बिहार में कैंसर सोसायटी की स्थापना भी होगी. प्रवासी मजदूरों के लिए सेंटर खोले जाएंगे. इसके साथ राज्य के सभी प्रखंडों में एक-एक डिग्री कॉलेज भी शुरू किया जाएगा.