पहले की हत्या, फिर शव को बाथरूम में छिपाया, अपनी ही बेटी का कातिल निकला पिता, कहां घटी ये खौफनाक वारदात?
बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

Samastipur father killed his daughter: बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसकी बेटी साक्षी अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई थी, जिसके बाद यह वारदात हुई.
25 साल की साक्षी का शव 9 अप्रैल की रात को उसके घर के बंद बाथरूम से बरामद किया किया. पुलिस के मुताबिक, उसकी हत्या 7 अप्रैल को की गई थी. साक्षी के मामा विपिन कुमार ने बताया कि वह 4 मार्च को अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी. उनका प्रेमी दूसरी जाति का था और उनके घर के पास ही रहता था. विपिन ने कहा, "दोनों कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे और साथ ही आते-जाते थे.'
पिता ने बुलाया घर, फिर गायब हुई बेटी हेला हफ्ते
मुकेश सिंह एक रिडयार्ड सैनिक है. उसने एक हफ्ते पहले साक्षी को दिल्ली से समस्तीपुर लौटने के लिए मना लिया था. हालांकि, कुछ दिनों बाद वह फिर से लापता हो गई. साक्षी की मां ने जब अपने पति से इस बारे में पूछा तो उसने कहा, "वह फिर से दिल्ली चली गई है." मां को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.
बंद बाथरूम से मिला शव, पिता ने कबूला गुनाह
पुलिस ने जांच शुरू की तो घर के बंद बाथरूम से तेज बदबू आने की शिकायत मिली. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो साक्षी का शव बरामद हुआ. पूछताछ में मुकेश सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि उसने प्रेमी को भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह गांव में मौजूद नहीं था. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे की पूरी कहानी क्या थी.