Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण दो परिवारों की जिंदगी तबाह हो गई. जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि एसिड फेंकने और लाठी-डंडे से हमला करने पर उतार आए. यह मामला समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर वार्ड नंबर 6 का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के चलित्तर दास और मोतीलाल राय के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के बीच पहले भी कई झगड़े हो चुके थे. लेकिन शुक्रवार दोपहर मामल इतना गंभीर हो गया कि मोतीलाल राय और उनके परिवार सदस्य ने चलित्तर दास के परिवार पर हमला कर दिया.
हमले के दौरान लाठी, डंडा और एसिड का इस्तेमाल किया गया. हमले के दौरान चलित्तर दास (70 वर्ष), बालेश्वर दास (60 वर्ष), सुरेश दास (40 वर्ष) और बबीता देवी (35 वर्ष) घायल हो गए. सभी को सरायरंजन सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन चलित्तर दास और सुरेश दास की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया. वहीं, दूसरे पक्ष के मोतीलाल राय (70) और उनके बेटे प्रियदर्शन कुमार (28) भी हमले के दौरान घायल हो गए.
सरायरंजन थाना प्रभारी भानु प्रिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है. घायलों का इलाज जारी है. हालांकि, एसिड हमले की पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
इसी दिन अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव में भी जमीन विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. पूर्व पंचायत सदस्य बैद्यनाथ सिंह और अमरजीत सिंह के बीच एक जमीन के टुकड़े को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों पक्षों में *कुदाल, लोहा की रॉड और लाठी से एक-दूसरे पर हमला किया गया. शोर सुनकर गांववाले बीच-बचाव को दौड़े लेकिन तब तक चार लोग बुरी तरह घायल हो चुके थे.