menu-icon
India Daily

बेगूसराय सड़क हादसा: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक

begusarai road accident: बिहार के बेगूसराय में ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी है. जिससे स्कूल वैन डिवाइडर की रेलिंग में घुस गई. जिसके बाद वैन में सवार सभी बच्चे सड़क पर गिर गए. जहां आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. कुल 18 बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
begusarai
Courtesy: Twitter

बिहार के बेगूसराय से दिल को दहला देनी वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी. जिससे स्कूल वैन डिवाइडर की रेलिंग में घुस गई. खबरों के मुताबिक इस हादसे में करीब 18 बच्चे गंभीर रूप से घायल है. जिनमें से तीन की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. इन तीनों बच्चों को ग्लोकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.  दरअसल यह हादसा एनएच-31 फोरलेन पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र में देवना के पास हुआ है.स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक स्पीड ज्यादा थी. इसके अलावा ओवरटेक के दौरान उसने एंग्लो वैदिक स्कूल की वैन को पीछे से टक्कर मार दी. वैन के अंदर बैठे छात्रों इस दौरान छितर बितर हो गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक डाइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद सभी के परिजनों को सूचित किया गया.

बेगूसराय में ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर 

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई वैन तिलरथ के एंग्लो वैदिक स्कूल की है, जो पहले माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल के लिए चलती थी. इसलिए गाड़ी पर माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल ही लिखा है.जानकारी के यह गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.बच्चों से भरी स्कूल वैन जैसे ही फोरलेन पर पहुंची, देवना के पास पीछे से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी. स्कूल वैन डिवाइडर पर जाकर फंस गई. जिसके बाद सभी बच्चे नीचे गिर गए. तभी आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में सभी को उठा कर अस्पताल पहुंचाया.

18 बच्चे घायल

इस घटना के बाद सदर एसडीओ राजीव कुमार और सदर -टू डीएसपी भास्कर रंजन ग्लोकल अस्पताल पहुंचे. इन्होंने सभी घायल बच्चों से मुलाकात की है. सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि हादसे में 18 बच्चे घायल हैं. 8 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. 10 बच्चों का इलाज जारी है. जिसमें तीन की स्थिति काफी नाजुक है.

ये भी देखें