Delhi Assembly Elections 2025

'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया...', श्याम रजक ने RJD से दिया इस्तीफा

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने शायराना अंदाज में अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है.

Social Media
India Daily Live

Bihar Politics: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी शेयर की. श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा, "मैं शतरंज का शौकीन नहीं था इसलिए मुझे धोखा मिला." श्याम रजक का इस्तीफा देने राष्ट्रीय जनता दल के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. उन्होंने राष्ट्रीय सचिव पद के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्या से भी इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत और राजनीतिक कारण बताया.

आरजेडी से पहले श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड में थे. नीतीश कुमार का साथ छोड़कर उन्होंने आरजेडी का दामन थामा था लेकिन अब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

इस्तीफे में लिखी शायरी

श्याम रजक ने इस्तीफा देते हुए इस्तीफा पत्र में लिखा- "मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था."

श्याम रजक अब किस पार्टी का दामन थामेंगे अभी तक इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा है कि अभी इंतजार करिए जैसा भी होगा मैं खुद ही बताउंगा. दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा नेता कहा है. उन्होंने कहा मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं.  

उनकी शायरी से राजनीतिक विश्लेषक ये मायने निकाल रहे हैं कि वह लालू प्रसाद यादव की चालों से ऊब चुके थे. यानी लालू सिर्फ उन्हें शतरंज की मोहरों की तरह इस्तेमाल किया करते थे.