Bihar Politics: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी शेयर की. श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा, "मैं शतरंज का शौकीन नहीं था इसलिए मुझे धोखा मिला." श्याम रजक का इस्तीफा देने राष्ट्रीय जनता दल के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. उन्होंने राष्ट्रीय सचिव पद के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्या से भी इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत और राजनीतिक कारण बताया.
आरजेडी से पहले श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड में थे. नीतीश कुमार का साथ छोड़कर उन्होंने आरजेडी का दामन थामा था लेकिन अब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
श्याम रजक ने इस्तीफा देते हुए इस्तीफा पत्र में लिखा- "मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था."
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024
श्याम रजक अब किस पार्टी का दामन थामेंगे अभी तक इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा है कि अभी इंतजार करिए जैसा भी होगा मैं खुद ही बताउंगा. दूसरी ओर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा नेता कहा है. उन्होंने कहा मैं उनके साथ पहले भी काम कर चुका हूं.
उनकी शायरी से राजनीतिक विश्लेषक ये मायने निकाल रहे हैं कि वह लालू प्रसाद यादव की चालों से ऊब चुके थे. यानी लालू सिर्फ उन्हें शतरंज की मोहरों की तरह इस्तेमाल किया करते थे.