menu-icon
India Daily

'अब तो मंगलराज आ गया ना?', पटना में छात्र की हत्या पर रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार से पूछे सवाल

रोहिणी आचार्य ने कहा कि मंगल राज में और क्या होगा जहां बलात्कारियों की पीठ थपथपाई जाती है और मासूमों की हत्या कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार इस मंगल राज को करारा जवाब देगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohini Acharya
Courtesy: Social media

Bihar News: आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को पटना में छात्र की हत्या मामले में नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में 'मंगल राज' की हकीकत बयां करती है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों और सामूहिक बलात्कारियों के प्रति नरमी बरती जा रही है जिसका अंजाम निर्दोष और मासूम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

'इस बार जनता इस मंगल राज को करारा जवाब देगी'

पत्रकारों से बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा, 'मंगल राज में और क्या होगा', जहां सामूहिक बलात्कारियों की पीठ थपथपाई जाती है और मासूमों की हत्या कर दी जाती है. मेरे सारण में भी निर्दोषों की हत्या हुई और उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला. अभी हर तरफ भाजपा के गुंडे आतंक मचा रहे हैं इसलिए हम न्याय की मांग कर रहे हैं. इस बार जनता इस मंगल राज को करारा जवाब देगी.'

'एनडीए सरकार लोगों की सुरक्षा में नाकाम'

वहीं आरजेडी के एक अन्य नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस मामले को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है, विशेषकर शिक्षा संस्थानों में छात्र असुरक्षित हैं.

'बिहार में अभी भी जारी गुंडा राज'

तिवारी ने कहा, 'यह घटना बेहद ही दुखद है. जब प्रदेश की राजधानी में इस तरह की घटना हो रही है तो इसका सीधा मतलब है कि बिहार में गुंडा राज अभी भी जारी है. इसके लिए केवल एनडीए सरकार जिम्मेदार है. प्रशासन को मामले का संज्ञान लेना चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.' तिवारी ने सवाल किया कि अगर इस तरह की घटनाएं होगीं तो बिहार आने वाले छात्र कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे?

'हम पीड़ित परिवार के साथ'

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने हर्ष की तस्वीर शेयर करते हुए इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'मैं प्रशासन के संपर्क में हूं. जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित के परिवार के साथ खड़ी है.'

एक संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच पटना ईस्ट के एसपी सिटी भारत सोनी ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है  और अन्य की तलाश जारी है. एसपी सिटी भारत सोनी ने कहा कि छात्र की हत्या कैसे हुई इसकी वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

सोमवार को छात्र की कर दी गई थी हत्या

बता दें कि सोमवार को पटना के बीएन कॉलेज के एक तृतीय वर्ष के छात्र हर्ष राज की सुल्तानगंज लॉ कॉलेज में उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जब वह उस कॉलेज में परीक्षा देने गया था.

एसपी सिटी भारत सोनी ने बताया कि हर्ष वोकेशनल इंग्लिश कोर्स कर रहा था, जैसे ही वह परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा 10-15 नकाबपोश लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद हर्ष को उसके दोस्तों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

एसपी ने कहा कि छात्र की हत्या क्यों की गई इसकी वजह भी अभी साफ नहीं है. राज के दोस्तों और उसके परिवार से मिली शुरुआती जानकारी के आधार पर यह पहले से किसी विवाद से जुड़ा मसला हो सकता है. उन्होंने कहा मामले की जांच जारी है. हम सभी पहलुओं को जांचने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.