बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया और नए मंत्रियों को नए विभाग आवंटित किए. कृष्ण कुमार मंटू, राजू कुमार सिंह, संजय सरावगी, सुनील कुमार, जिबेश मिश्रा, मोतीलाल प्रसाद और विजय कुमार मंडल सहित सात भाजपा विधायकों ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई, जिससे मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 36 हो गई.
कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल -विजय सिन्हा से पथ निर्माण लेकर नितिन नवीन को दिया गया. मंगल पांडे से कृषि लेकर विजय सिन्हा को दिया गया. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से दो मंत्रालय, सड़क निर्माण और कला संस्कृति विभाग वापस ले लिया गया है. पथ निर्माण नितिन नवीन को दिया गया जबकि कल संस्कृति मंत्रालय नए मंत्री मोतीलाल प्रसाद को दिया गया. नितिन नवीन के पास पहले शहरी विकास था, अब यह मंत्रालय नए मंत्री जीवेश मिश्रा को दिया गया है. नितिन नवीन को पथ निर्माण दिया गया है.
इससे पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी पार्टी की 'एक व्यक्ति, एक पद' नीति के अनुरूप मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. महत्वपूर्ण राजस्व और भूमि सुधार विभाग संभाल रहे जायसवाल को पिछले साल जनवरी में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, जब भाजपा राज्य में सत्ता में लौटी थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए थे.
मंत्रिमंडल का विस्तार 28 फरवरी को बिहार बजट सत्र शुरू होने से दो दिन पहले किया गया.