राबड़ी देवी ने कहा- 'बेटे निशांत को बना दें CM', नीतीश कुमार के वायरल VIDEO से मचा सियासी भूचाल; RJD ने मांगा इस्तीफा
Bihar Politics: बिहार विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो ने बिहार में सियासी बवाल मचा दिया है, अब राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने माफी और इस्तीफे की मांग की है.
Social Media
CM Nitish Kumar Viral Video Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में जबरदस्त हंगामा हुआ. राजद (RJD) ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए नीतीश कुमार से माफी और इस्तीफे की मांग की. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और सदन में नारेबाजी की गई.
विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
- विपक्षी विधायकों ने 'कठपुतली मुख्यमंत्री इस्तीफा दो' के नारे लगाए.
- MLC बंशीधर ब्रजवासी ने वित्त रहित शिक्षकों के वेतनमान की मांग उठाई.
- विधानसभा और विधान परिषद में लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
सरकार का जवाब – 'हर सवाल का जवाब देने को तैयार'
वहीं बढ़ती बयानबाजी को देखते हुए बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस मुद्दे को उछाल रहा है.