CM Nitish Kumar Viral Video Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में जबरदस्त हंगामा हुआ. राजद (RJD) ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए नीतीश कुमार से माफी और इस्तीफे की मांग की. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और सदन में नारेबाजी की गई.
Also Read
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
राबड़ी देवी का बड़ा बयान – बेटे निशांत को बना दें मुख्यमंत्री
बता दें कि बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ''अगर नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए और अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो गलत संदेश जाएगा कि बिहार में कोई भी राष्ट्रगान का अपमान कर सकता है.
एक अस्वस्थ मुख्यमंत्री का राष्ट्रगान का अपमान करना कितना पीड़ादायक है। जब राष्ट्रगान बजाने की घोषणा हुई तो देखिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया थी। लोगों से राष्ट्रगान के लिए खड़े होने की घोषणा कर रहे अधिकारी नीतीश कुमार की तरफ दौड़े लेकिन बेसुध नीतीश कुमार इधर-उधर… pic.twitter.com/aVojNZG0RX
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 21, 2025
तेजस्वी यादव ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''हम बिहारी होने के नाते शर्मिंदा हैं. नीतीश कुमार ने पूरे बिहार का सिर झुका दिया है. यह देश में पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है.'' बता दें कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, इसलिए इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
राष्ट्रगान का अपमान सिर्फ नीतीश कुमार ने नहीं किया बल्कि यह अपमान एक ऐसे नेता ने किया है जो सूबे का मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बिहार NDA का शीर्ष नेता भी है यानी यह अपमान संयुक्त रूप से BJP-JDU और उसके सहयोगी दलों की सहमति के साथ किया गया है!
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) March 21, 2025
BJP-JDU के कारण देश के…
विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
सरकार का जवाब – 'हर सवाल का जवाब देने को तैयार'
वहीं बढ़ती बयानबाजी को देखते हुए बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस मुद्दे को उछाल रहा है.