menu-icon
India Daily

राबड़ी देवी ने कहा- 'बेटे निशांत को बना दें CM', नीतीश कुमार के वायरल VIDEO से मचा सियासी भूचाल; RJD ने मांगा इस्तीफा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा और विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो ने बिहार में सियासी बवाल मचा दिया है, अब राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने माफी और इस्तीफे की मांग की है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
CM Nitish Kumar Viral Video Politics
Courtesy: Social Media

CM Nitish Kumar Viral Video Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो को लेकर विधानसभा और विधान परिषद में जबरदस्त हंगामा हुआ. राजद (RJD) ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए नीतीश कुमार से माफी और इस्तीफे की मांग की. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और सदन में नारेबाजी की गई.

राबड़ी देवी का बड़ा बयान – बेटे निशांत को बना दें मुख्यमंत्री

बता दें कि बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ''अगर नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए और अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो गलत संदेश जाएगा कि बिहार में कोई भी राष्ट्रगान का अपमान कर सकता है.

तेजस्वी यादव ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''हम बिहारी होने के नाते शर्मिंदा हैं. नीतीश कुमार ने पूरे बिहार का सिर झुका दिया है. यह देश में पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है.'' बता दें कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, इसलिए इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

  • विपक्षी विधायकों ने 'कठपुतली मुख्यमंत्री इस्तीफा दो' के नारे लगाए.
  • MLC बंशीधर ब्रजवासी ने वित्त रहित शिक्षकों के वेतनमान की मांग उठाई.
  • विधानसभा और विधान परिषद में लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

सरकार का जवाब – 'हर सवाल का जवाब देने को तैयार'

वहीं बढ़ती बयानबाजी को देखते हुए बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस मुद्दे को उछाल रहा है.