बिहार में चुनावी साल के साथ सियासी पारा चढ़ गया है. विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी ने अपने शासनकाल में बिहार की महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने से पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. जवाब में राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार दावा करते हैं कि उनके सत्ता में आने से पहले बिहार की महिलाओं के पास कपड़े तक नहीं थे. राबड़ी ने तंज कसा, 'क्या तब उनके परिवार की महिलाएं नंगी घूमती थीं?'
लालू ने अपनी पत्नी को सीएम बना दिया
यह विवाद तब शुरू हुआ जब विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ. इस पर नीतीश ने आपत्ति जताई और कहा कि असल में आरजेडी के शासन में कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए क्या काम हुआ था? हमने कितना कुछ किया है. आरजेडी ने तो महिलाओं को शिक्षित भी नहीं किया. क्या आपको पता है कि महिलाएं आज कितनी आगे बढ़ गई हैं? जब उनके पति ने इस्तीफा दिया, तो उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया. पहले शाम को लोग बाहर नहीं निकल पाते थे, अब देर रात तक पुरुष और महिलाएं बाहर रहते हैं." इस दौरान आरजेडी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
‘नीतीश भांग खाकर महिलाओं का अपमान करते हैं’
सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने नीतीश को भांगड़ी कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'वह भांग खाते हैं और सदन में आकर महिलाओं के बारे में बकवास करते हैं. वह महिलाओं का अपमान करते हैं. वह पूछते हैं कि क्या 2005 से पहले बिहार की महिलाओं के पास कपड़े थे. राबड़ी ने कहा कि मैं नीतीश से पूछना चाहती हूं कि क्या उनके परिवार की महिलाएं उस वक्त बिना कपड़ों के घूमती थीं? बिहार के लोग जानते हैं कि हमने महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लिए क्या किया.'
उनकी पार्टी के कारण ही उनकी इज्जत कम होती है
राबड़ी ने आरोप लगाया कि नीतीश की पार्टी के कुछ लोग उन्हें भड़काते हैं. पूर्व सीएम ने कहा, "उनके लोग ही उन्हें ऐसी बातें सिखाते हैं. उनकी पार्टी के कारण उनकी इज्जत कम होती है." उनके बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मेरी मां बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार सिर्फ महिलाओं पर चिल्ला सकते हैं. भगवान उन्हें जल्द ठीक करें.'