menu-icon
India Daily

Bihar shocker: पुणे के बिजनेसमैन की गला घोंटकर हत्या, करोड़ों के ऑर्डर का दिया झांसा; 7 गिरफ्तार

Bihar shocker: बिहार में एक सनसनीखेज अपराध ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पुणे के एक बिजनेसमैन लक्ष्मण साधु शिंदे का अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें बिहार पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक महिला भी शामिल है, और पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bihar shocker
Courtesy: Social Media

Bihar shocker: बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज अपराध ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पुणे के एक बिजनेसमैन लक्ष्मण साधु शिंदे का अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें बिहार पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक महिला भी शामिल है, और पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह न केवल बिहार, बल्कि झारखंड, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी अपहरण और हत्या जैसे अपराधों में शामिल था.

लक्ष्मण साधु शिंदे, पुणे के एक जाने माने बिजनेसमैन, 11 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट पर उतरे थे. उनके परिवार को उम्मीद थी कि यह एक रोजाना की तरह बिजनेस ट्रिप होगी, लेकिन यह उनकी आखिरी यात्रा साबित हुई. पुलिस जांच के अनुसार, शिंदे को एक फर्जी ईमेल के जरिए झारखंड में खनन उपकरणों के लिए करोड़ों रुपये के ऑर्डर का लालच देकर पटना बुलाया गया था. एयरपोर्ट पर उतरते ही साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद, उन्हें नालंदा ले जाकर बंधक बनाया गया और फिरौती की मांग शुरू की गई. 

जहानाबाद में मिला बिजनेसमैन का शव 

मंगलवार, 12 अप्रैल को जहानाबाद जिले के घोसी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे एक लावारिस शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जांच में शव की पहचान लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि की, जिसके बाद पटना और जहानाबाद पुलिस ने जांच शुरू की. शिंदे के साढ़ू, विशाल लवाजी लोखंडे, ने पटना के एयरपोर्ट थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने इस मामले में जरूरी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, 'पुलिस को पुणे के बिजनेसमैन के परिवार से शिकायत मिली थी कि वे पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे. जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, हमने अपहरण का मामला दर्ज किया और एक विशेष टीम गठित की.'

पुलिस में गिरफ्तार किए साल लोग 

एसएसपी ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई गाड़ी वैशाली से बरामद की गई, और इसके मालिक विपात्रा कुमार की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपियों तक पहुंचा गया. पुलिस ने नवादा, गया, नालंदा और वैशाली से कुल 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें से सात को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत पटेल उर्फ मुन्ना, विपतरा कुमार, लालबिहारी, विकास उर्फ मोहित, कुंदन कुमार, संगीता कुमारी और सचिन रंजन शामिल हैं.