menu-icon
India Daily

'नीतीश कुमार को अंजाम भुगतना होगा...', पासवान अधिकार आंदोलन के दौरान बवाल के बाद भड़के प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन के दौरान पासवान समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और नीतीश सरकार का विरोध किया. पटना के करगिल चौक से शुरू होते हुए यह मार्च जैसे ही गोलंबर पहुंचा. जब पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की तो जेपी गोलंबर पर हंगामा खड़ा हो गया.  आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.  

auth-image
Edited By: India Daily Live
 paswan adhikar andolan
Courtesy: social media

Bihar News:जेपी गोलंबर पर दलित समाज के लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. दलित नेता आजाद पासवान के नेतृत्व में हजारों लोगों ने पासवान अधिकार आंदोलन के तहत बिहार विधानसभा के लिए मार्च निकाला. यह मार्च अनुसूचित जाति के आपक्षण और चौकीदार दफादार के मुद्दे पर आयोजित किया गया. पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर मार्च को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठियां भांजीं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई और स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.

सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे पासवान समाज के लोग

प्रदर्शन के दौरान पासवान समाज के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और नीतीश सरकार का विरोध किया. पटना के करगिल चौक से शुरू होते हुए यह मार्च जैसे ही गोलंबर पहुंचा. जब पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की तो जेपी गोलंबर पर हंगामा खड़ा हो गया. 

मांग नहीं मानी तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन
मार्च का नेतृत्व कर रहे अमर आजाद पासवान ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.  

क्या थी आंदोलनकारियों की मांग

आंदोलनकारी दुसाध पासवान समाज को पुश्तैनी नौकरी में 80% बहाल करने, विकास मित्र में पासवान समाज की नियुक्ति करने की 65% आरक्षण की मांग कर रहे थे.