menu-icon
India Daily

गोपालगंज जेल में कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट में घुसाया 1 फुट लंबा पाइप, बोला- ऐसे ही मन किया तो कर लिया

फिलहाल कैदी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है. कैदी की तबीयत बिगड़ते ही जेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. कैदी को तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है लेकिन जेल प्रशासन इस बात को लेकर सकते में है कि कहीं कैदी ने आत्महत्या करने की कोशिश तो नहीं की थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
prisoner inserted a 1 foot long pipe into his private part
Courtesy: social media

Bihar News: बिहार के गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. गोपालगंज की जेल में बंद एक कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट में 1 फुट लंबा प्लास्टिक का पाइप डाल लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में मरीज को तुरंत जेल से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

क्यों किया तो बोला- ऐसे ही मन किया तो कर लिया

जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो कैदी ने कहा, 'ऐसे ही मन किया तो कर लिया.' प्लास्टिक का पाइप उसके पेट के अंदरूनी भाग में फंस गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. अभी तक कैदी की हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर ऑपरेशन के बाद इसके प्राइवेट पार्ट में से पतले और लंबे पाइप को नहीं निकाला गया तो फिर इसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजना पड़ेगा.

सामने आया एक्सरे

जानकारी के मुताबिक, हत्या के प्रयास के मामले में एक कैदी को गोपालगंज मंडल कारगार में बंद किया गया था, रविवार देर शाम उस कैदी ने अपने गुप्तांग में 1 फुट लंबा पाइप डाल लिया. मरीज के एक्सरे की तस्वीर सामने आई है जिसमें उसकी आंतों में वह पाइप फंसा हुआ नजर आ रहा है.

जेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
कैदी की तबीयत बिगड़ते ही जेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. कैदी को तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है लेकिन जेल प्रशासन इस बात को लेकर सकते में है कि कहीं कैदी ने आत्महत्या करने की कोशिश तो नहीं की थी.