menu-icon
India Daily

Prashant Kishor Backs Kunal Kamra: ‘वो देशप्रेमी हैं, कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं…’ कामरा के सपोर्ट में प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Backs Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद में प्रशांत किशोर ने उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने कुणाल कामरा पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Prashant Kishor Backs Kunal Kamra

Prashant Kishor Backs Kunal Kamra: जन सुराज के प्रमुख और पोल स्ट्रेटेजिस्ट प्रशांत किशोर ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे पर की टिप्पणी की कोई राजनीतिक या गुप्त उद्देश्य नहीं है. प्रशांत ने कामरा को अपना मित्र बताया है और उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा है कि कुणाल किसी भी राजनीतिक एजेंडे के साथ काम नहीं कर रहे हैं. 

प्रशांत ने आगे कहा कि कुणाल कामरा उनके दोस्त हैं और उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणियां की जिससे विवाद बन गया. हालांकि, कुणाल का कोई हिडेन मोटिव नहीं है. अगर कोई सोच रहा है कि वो राजनीति कर रहे हैं तो वो गलत हैं. 

वो अपने देश से प्यार करते हैं- प्रशांत 

प्रशांत ने कामरा की लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि कुणाल पांडिचेरी में रहते हैं जहां वो जैविक खेती करते हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी करना उनका शौक है. उनका कोई भी राजनीतिक एजेंडी नहीं है. वो उन लोगों में से हैं जो सही में अपने देश से प्लायर करते हैं. हो सकता है कि उन्होंने अपने शब्दों का गलत चयन किया. अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो कानून अपना काम करेगा. 

क्या है मामला: 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक परफॉर्मेंस दी और उन्होंने एकनाथ शिंदे को लेकर तीखी टिप्पणी की. उनकी यह टिप्पणी तेजी से वायरल हो रही थी. उनकी इस परफॉर्मेंस को लेकर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के लिए खार पुलिस ने मामला दर्ज किया. 

बता दें कि 28 मार्च को मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को अंतरिम जमानत देते हुए तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए एक बांड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.