बिहार के नवादा जिले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल की शादी हाल ही में सुर्खियों में आ गई है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस शादी का जो हकीकत सामने आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, शादी के बाद दोनों के बीच अचानक हुए विवाद ने इस शादी को विवादास्पद बना दिया.
पुलिस के दारोगा और महिला कांस्टेबल ने एक मंदिर में शादी की. शादी के बाद जब दोनों बाहर आए, तो दूल्हे ने अपनी नवेली दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों मंदिर से बाहर आते हैं, दूल्हे ने अपनी दुल्हन को तड़ातड़ थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. यह दृश्य न केवल हैरान करने वाला था, बल्कि इसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.
अजब प्रेम की गजब कहानी...
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) February 3, 2025
बिहार के नवादा में दारोगा और महिला कॉन्स्टेबल ने मंदिर में प्रेम विवाह किया...
बीच में ही बात ऐसी बिगड़ी कि बाहर निकलते ही हो गया """दे दनादन"""#Bihar | #Biharviralvideo | #BiharNews | #viralvideo | #HusbandWife pic.twitter.com/DXYJCei0yG
अचानक हुई नोंकझोंक
वायरल वीडियो में देखा गया कि शादी के बाद दोनों के बीच अचानक नोंकझोंक शुरू हो गई. दारोगा और महिला कांस्टेबल के बीच इतनी तीखी बहस हुई कि गुस्से में दारोगा ने अपनी पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने इस हिंसक व्यवहार को रोकने की कोशिश नहीं की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
अब यह देखना बाकी है कि इस घटना के बाद पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करते हैं. शादी के बाद हुई इस शर्मनाक घटना ने न केवल नवादा जिले को बल्कि पूरे राज्य को चौंका दिया है.