मामला बिहार के शिवहर का है. दो स्कूली बच्चे बाइक पर बैठक जा रहे थे और उस बाइक पर पीछे लिखा था "SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER". बच्चों का दुर्भाग्य कि ट्रैफिक पुलिस की नजर उस बाइक पर लिए इस अंग्रेजी के सेंटेंस पर पड़ गई और फिर क्या था बच्चों की शामत आ गई.
पुलिस ने सिखाया सबक
बाइक पर लिखा था "SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER", पुलिस ने काटा 1500 का चालान.. तब पता लगा मॉम से ज्यादा डेंजर तो पुलिस है।
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) November 30, 2024
बिहार के शिवहर का मामला pic.twitter.com/jkXVTH1XI9
पुलिस के पकड़ते ही मिलना लगा फोन
जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान काटा. उन दोनों में से एक लड़का अपने घर फोन मिलाने लग गया जैसा की हम सभी हिंदुस्तानी इरादतन करते हैं. तभी पुलिस वाले ने उसे धमका दिया. डीएसपी ने खुद बाइक को रुकवाकर बाइक का चालान काटा.