menu-icon
India Daily

'SORRY GIRLS MY MOM...', बाइक पर लड़कियों के लिए मैसेज लिखकर मार रहा था टशन, पुलिस ने काट दिया 1500 का चालान, देखें Video

जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान काटा. उन दोनों में से एक लड़का अपने घर फोन मिलाने लग गया जैसा की हम सभी हिंदुस्तानी इरादतन करते हैं. तभी पुलिस वाले ने उसे धमका दिया. डीएसपी ने खुद बाइक को रुकवाकर बाइक का चालान काटा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Police issues challan to man who wrote messages for girls on bike in sheohar in Bihar video viral

मामला बिहार के शिवहर का है. दो स्कूली बच्चे बाइक पर बैठक जा रहे थे और उस बाइक पर पीछे लिखा था  "SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER". बच्चों का दुर्भाग्य कि ट्रैफिक पुलिस की नजर उस बाइक पर लिए इस अंग्रेजी के सेंटेंस पर पड़ गई और फिर क्या था बच्चों की शामत आ गई.

पुलिस ने सिखाया सबक

लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए बाइक पर  'SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER' लिखवाना बच्चों को भारी पड़ गया और पुलिस ने बाइक का 1500 रुपए का चालाना काट दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिस लड़के की बाइक का चालान काटा गया वो लड़का देखने में बेहद कम उम्र का लग रहा है. वहीं उसके पीछे बाइक पर बैठा लड़का भी बेहद कम उम्र का है.

पुलिस के पकड़ते ही मिलना लगा फोन
जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान काटा. उन दोनों में से एक लड़का अपने घर फोन मिलाने लग गया जैसा की हम सभी हिंदुस्तानी इरादतन करते हैं. तभी पुलिस वाले ने उसे धमका दिया. डीएसपी ने खुद बाइक को रुकवाकर बाइक का चालान काटा.