Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

बिहार पुलिस ने 8 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट, 20 करोड़ की तस्करी की थी संभावना

बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से मंगलवार को लगभग 8 एकड़ में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Police destroyed 8 acres of opium
Courtesy: x
फॉलो करें:

सासाराम, 4 फरवरी: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से मंगलवार को लगभग 8 एकड़ में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया और बड़ी मात्रा में तस्करी से जुड़े उपकरण जब्त किए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नौहट्टा थाना क्षेत्र के बेलौंजा गांव के पास सोन डीला इलाके में यह अवैध खेती की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार, डेहरी अनुमंडल दंडाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर इस फसल को नष्ट कर दिया।

झारखंड पुलिस का सहयोग और जब्ती

इस ऑपरेशन में झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध खेती करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, 10 अवैध देसी शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया, जहां अवैध शराब का उत्पादन किया जा रहा था.

तस्करी से जुड़े उपकरण बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डीजल, गैस सिलेंडर, सोलर प्लेट, डिलीवरी पाइप और गैस चूल्हा समेत कई उपकरण जब्त किए हैं.

20 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका

पुलिस का अनुमान है कि यदि यह अफीम की फसल पूरी तरह तैयार हो जाती, तो इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये होती. यह मादक पदार्थ तस्करी के लिए तैयार किया जा रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से इसे नष्ट कर दिया गया.

अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राज्य में अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)