menu-icon
India Daily

बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल! फसियाबाद गांव में पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी

मुंगेर में पुलिसकर्मी बबलू रजक पर हमला हुआ, जिसमें उनका सिर फट गया. इस घटना के दौरान, पुलिस ने दो युवकों को भीड़ से छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
munger police attacked
Courtesy: social media

Munger Police Attacked: मुंगेर जिले में एक और पुलिसकर्मी पर हमला हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब डायल 112 पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक सिपाही बबलू रजक के सिर पर ईंट से हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं.

बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. बताया गया कि दो युवक छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे. जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पंचायत भवन में बंद कर दिया, तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और मामले का फैसला वहीं करने की बात करने लगे.

अचानक भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका...

इस बीच, पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार बढ़ गई. अचानक भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका, जो सीधे पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर लगा. इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. हवेली खड़गपुर के डीएसपी अनिल कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही सभी थानों को सतर्क किया और तुरंत फसियाबाद गांव के लिए पुलिस टीम को रवाना किया.

पुलिस ने भीड़ के चंगुल से दोनों युवकों को सफलतापूर्वक छुड़ा लिया और उन्हें खड़गपुर थाने ले गई. इधर, इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है.

पुलिसकर्मियों पर हमला

यह घटना मुंगेर जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले की एक और घटना है. इससे पहले भी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है. यह घटनाएं पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तनाव को बढ़ावा दे रही हैं.

इस घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करना गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और उन पर हमला करना अन्याय है.