menu-icon
India Daily

पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने आरा से किया गिरफ्तार

आरोपी की पहचान रामबाबू राय के रूप में हुई है, जो आरा जिले का निवासी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वीडियो मैसेज के जरिए सांसद पप्पू यादव के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे समाज में तनाव पैदा होने की संभावना थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pappu yadav
Courtesy: Social Media

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को आरा जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हाल ही में पप्पू यादव के एक सहयोगी को धमकी देते हुए एक वीडियो संदेश भेजा था, जिसे लेकर पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रैक किया और उसकी लोकेशन का पता लगाने के बाद सोमवार सुबह आरा के डुमरिया शाहपुर गांव में छापेमारी की.

आरोपी की पहचान रामबाबू राय के रूप में हुई है, जो आरा जिले का निवासी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वीडियो मैसेज के जरिए सांसद पप्पू यादव के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे समाज में तनाव पैदा होने की संभावना थी. 

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी का किसी आपराधिक गैंग या माफिया से कोई संबंध नहीं पाया गया है, खासकर लॉरेंस बिश्नोई के साथ इसका कोई कनेक्शन नहीं है. पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने व्यक्तिगत विवाद या अन्य कारणों से यह धमकी दी थी. 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रामबाबू राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है. पप्पू यादव ने इस गिरफ्तारी पर खुशी जताते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने राज्य पुलिस को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी धमकी देने की कोई जगह नहीं है. इस गिरफ्तारी से यह साफ है कि बिहार पुलिस ने एक बार फिर से अपने संकल्प को साबित किया है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए वे पूरी तरह से तत्पर हैं.