PM Modi Bihar: फिर दिखेगी CM नीतीश-PM मोदी की जुगलबंदी! मिनट टू मिनट साथ रहेंगे दोनों नेता
PM Modi Bihar: PM मोदी बिहार दौरे के दौरान 200000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की बड़ी सैगात देने वाले है. लगभग डेढ़ साल बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी और CM नीतीश कुमार एक मंच पर साथ नजर आएंगे.
PM Modi Bihar: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे के दौरान 200000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह पहला मौका होगा जब बिहार में NDA सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी बिहार के दौरे पर रहने वाले है. पीएम मोदी औरंगाबाद के साथ बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ऐसे में पीएम मोदी और CM नीतीश कुमार लगभग डेढ़ साल बाद एक साथ सार्वजनिक रूप से मंच साझा करेंगे. आखिरी बार दोनों नेता एक मंच पर 12 जुलाई 2022 को नजर आए थे. उस दौरान मौका था बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह का. जिसमें दोनों नेता एक दूसरे के साथ मंच शेयर किये थे.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम में PM मोदी के साथ
तय कार्यक्रम के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. उसके बाद दोनों नेता गया से ही हेलिकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे. औरंगाबाद से बाद दोनों नेता बेगूसराय जाएंगे. बेगूसराय में कार्यक्रम के बाद दोनों नेताओं के एक साथ राजधानी पटना आने का कार्यक्रम है. पटना से ही पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगे. पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार उनके साथ हर वक्त मौजूद रहेंगे.
200000 करोड़ की योजनाओं की सौगात
पीएम मोदी बेगूसराय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और अन्य केंद्रीय मंत्रालय की 160000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात सूबे की जनता को देने जा रहे है. इसमें तेल और गैस फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित तमाम बड़े प्रोजेक्ट शामिल है. जिनमें से 39 प्रोजेक्ट तेल और गैस के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, तो वहीं 10 परियोजना रेलवे के क्षेत्र से है. पीएम मोदी 6 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. दोपहर करीब 2.30 बजे प्रधानमंत्री बिहार के औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.