menu-icon
India Daily

Valentine's Day 2025: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना', वैलेंटाइन डे पर रहें सतर्क वरना पड़ सकती है लाठी

बिहार की राजधानी पटना में वेलेंटाइन डे से पहले एक विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और उस पर लिखे संदेश को पढ़ रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
patna valentine day poster controversy
Courtesy: x

Valentine day poster controversy: बिहार की राजधानी पटना में वेलेंटाइन डे से पहले एक विवादित पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और उस पर लिखे संदेश को पढ़ रहा है.

वेलेंटाइन वीक के दौरान प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इज़हार करते हैं और खास समय बिताते हैं, लेकिन हिंदू शिवभवानी सेना नामक संगठन ने पटना की सड़कों पर ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिनमें वेलेंटाइन डे मनाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है.

पोस्टर में दी गई धमकी

पटना भर में लगाए गए पोस्टरों पर बड़े ही धमकी भरे शब्दों में लिखा है "जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना!" इस पोस्टर में संगठन ने वेलेंटाइन डे के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए लाठी चलाने तक की धमकी दी है. पोस्टर में यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और इसे बढ़ावा देना गलत है.

लाठी-डंडों से सिखाने की चेतावनी

हिंदू शिवभवानी सेना के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि यदि पटना में अश्लीलता, नंगापन, धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी चीजें होती हैं, तो संगठन लाठी-डंडे से सबक सिखाएगा. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे टोली बनाकर ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे और उन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे. संगठन ने यह भी तर्क दिया कि 14 फरवरी को पुलवामा हमला हुआ था, इसलिए इस दिन प्रेम के नाम पर गलत कार्य करने के बजाय वीर शहीदों को सम्मान दिया जाना चाहिए.

आरजेडी ने जताया कड़ा विरोध

इस विवादित पोस्टर के खिलाफ आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने नाराजगी जताते हुए कहा "बीजेपी और इससे जुड़े संगठन नफरत की राजनीति करते हैं. वे समाज में प्रेम और भाईचारे को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे संगठन सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं, जोड़ने का नहीं."

पटना में बढ़ा तनाव, प्रशासन सतर्क

पोस्टर को लेकर पटना में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है और शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.