menu-icon
India Daily

धुंआ-धुंआ हुआ पटना विश्वविद्यालय, छात्र संघ चुनाव से पहले बमबाजी

बताया जा रहा है कि इस घटना में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार को भी निशाना बनाया गया. बम फेंके जाने से उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Patan News
Courtesy: Social Media

पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी हुई है. इसके बाद माहौल गर्म हो गया है. छात्र संघ चुनाव से पहले बुधवार, 5 मार्च 2025 को राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित दरभंगा हाउस परिसर में बम धमाके की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.  मिली जानकारी के अनुसार, यह धमाका दोपहर के समय हुआ, जिससे पूरे परिसर में दहशत का माहौल बन गया. 

बताया जा रहा है कि इस घटना में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार को भी निशाना बनाया गया. बम फेंके जाने से उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.  घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला कुछ युवकों द्वारा किया गया, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है. 

पटना विश्वविद्यालय में करीब दो वर्षों बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. चुनावी माहौल में इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.  29 मार्च को पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव होना है. 30 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.