Patna Triple Murder Case: बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. बता दें कि यहां पर एक ट्रिपल मर्डर केस को एक सड़क हादसे के रूप में दिखाया गया लेकिन बाद में पटना पुलिस ने इसकी पोल खोली और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के थांबा गांव का ये मामला सामने आया है.
यहां पर आपसी विवाद की वजह से तीन लोगों का मर्डर किया जाता है और इसे पुलिस भी एक सड़क हादसा समझ रही थी. इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और इस मामले से हर कोई हैरान रह गया है. अपराधियों ने पति-पत्नी और उन्हें बचाने आए एक युवक को भी मार डाला है और अब पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
दरअसल, 4 से 5 अपराधियों ने पति मनीष और पत्नी कंचन देवी पर रोड पर चाकू से हमला किया. इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ मौजूद था और बेटे पर भी अपराधियों ने हमला किया और सिर पर चाकू मारा. इसके बाद बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. तो वहीं संजीत कुमार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और पुलिस इस पूरे घटना की जांच कर रही है.
बता दें कि ये दंपति फूलेपुर गांव से होते हुए कहीं जा रहा था और तभी उन्होंने देखा कि संजीत कुमार को कुछ लोग मार रहे हैं और मनीष पहले से ही संजीत को जानते थे. ऐसे में वे बचाने के लिए संजीत के पास गए और उन अपराधियों ने तीनों लोगों को चाकू से गोदकर मार डाला. पुलिस इसे शुरूआत में एक सड़क हादसा समझ रही थी लेकिन बाद में पता चला कि ये एक मर्डर का मामला है.
इस तरह की घटना सामने आने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जो इस मामले की आगे जांच करने वाली है.