Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में नीतीश नीतीश सरकार का कैबिनेट हुआ. नीतीश सरकार के नई कैबिनेट में रेणु देवी, मंगल पांडे, नीरज सिंह बबलू, अशोक चौधरी, लेसी सिंह समेत कुल 21 विधायक मंत्री बने हैं.
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण को साधने की हर संभव कोशिश की गई है. नीतीश कुमार की नई टीम में 6 स्वर्ण, 6 दलित, 4 ओबीसी, 4 पिछड़ा और 1 मुस्लिम को शामिल किया है. आइए नीतीश कुमार की नई टीम के बारे में जानते हैं.
नीतीश सरकार की नई कैबिनेट में बीजेपी कोटे से कुल 12 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्री बनने वाले 12 विधायकों में बीजेपी विधायक मंगल पांडे, अरुणा देवी, नीरज बबलू, नीतीश मिश्र, नितिन नवीन, जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, कृष्णनंदन पासवान, संतोष सिंह, सुरेन्द्र मेहता और हरी सहनी शामिल हैं.
नीतीश सरकार की नई कैबिनेट में जेडीयू के 9 विधायकों के मंत्री पद की शपथ ली है. जेडीयू के कोटे से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, शीला मंडल, जमा खान, महेश्वर हज़ारी, रत्नेश सदा, सुनील कुमार और जयंत राज को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
गौरतलब है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार आरजेडी से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाई थी. नई सरकार में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. नई सरकार में गया से BJP विधायक प्रेम कुमार, सुपौल से जेडीयू विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव, JDU नेता विजय कुमार चौधरी, नालंदा से JDU विधायक श्रवण कुमार, HAM नेता संतोष कुमार सुमन, चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली थी.