पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुई है. कंकड़बाग में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग जारी है. बदमाश एक घर में छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं, जबकि पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
पुलिस अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कह रही है. फिलहाल, 4 थानों की पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया है. STF के साथ 5 थानों की पुलिस ने घेर लिया है. आस- पास के लोगों ने घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक निजी मकान से अपराधियों ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की.
पटना में आबादी के बीच Live एनकाउंटर। कुछ बदमाश फायरिंग करके 5 मंजिला बिल्डिंग में घुस गए हैं। पुलिस ने बिल्डिंग को घेर लिया है। STF भी पहुंच गई है। आसपास के लोगों ने घरों के दरवाजे बंद किए। pic.twitter.com/OCXh7PbDdz
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 18, 2025
सूचना के बाद हथियार से लैस कमांडो की टीम भी पहुंची है. उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ बिल्डिंग में प्रवेश किया है. बताया जा रहा है कि तीन-चार बदमाश घर में छिपे हुए हैं. वे जिस घर में छिपे हैं वो किसी उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है.