Patna Building Fire: पटना के आवासीय भवन में रविवार सुबह आग लग गई. आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना रविवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी छह दमकल गाड़ियां, हाइड्रोलिक्स और अन्य जरूरी सामान लेकर मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मी तुरंत पहुंचे और आवासीय परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग पर काबू पा लिया.
#WATCH | Patna, Bihar | Fire breaks out in a residential building under the Kotwali PS area. Fire tenders are present on the spot.
— ANI (@ANI) September 15, 2024
District Fire Officer, Manoj Kumar Nat says, "As soon as we received the information about the fire, 6 fire tenders rushed to the spot. The fire… pic.twitter.com/yLwgeU3yHm
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार नट ने कहा कि हमें सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली. आग की सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां हाइड्रोलिक्स और अन्य जरूरी सामान के साथ मौके पर पहुंच गईं.
अफसर ने कहा कि चूंकि यह घनी आबादी वाला इलाका है, इसलिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती थी, इसलिए हम पूरी तैयारी के साथ पहुंचे. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. कोई हताहत नहीं हुआ है. हमने आग पर काबू पा लिया है और समय रहते इसे फैलने से रोक दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य आग पर काबू पाना था. इस आग में संपत्ति का भी नुकसान हुआ है.
अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग मामले की जांच करेगा और घटना की समीक्षा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक रूप से, आग का कारण शॉर्ट सर्किट लगता है. फिर भी हम जांच करेंगे कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल रोड एनालिसिस किया है या नहीं और उसके अनुसार जांच करेंगे. प्रत्येक घटना के बाद, हम घटना की जांच और समीक्षा करते हैं और कारणों, दोषों के कारण घटना हुई और ऑडिट की स्थिति बताते हुए एक आवेदन प्रस्तुत करते हैं.