'राहुल गांधी ने धक्का नहीं दिया वो संसद के अंदर थे', पप्पू यादव ने बताया सच, बैकफुट पर आई BJP?
Pappu Yadav said Rahul Gandhi did not push Pratap Chandra Sarangi: राहुल गांधी पर लगे धक्का देने के आरोपों के बीच पप्पू यादव ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय राहुल गांधी संसद भवन के अंदर थे.
Pappu Yadav said Rahul Gandhi did not push Pratap Chandra Sarangi: राहुल गांधी पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि उन्होंने धक्का दिया जिसके वजह से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल हो गए. उनके साथ बीजेपी के एक और सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं. दोनों को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. संसद के बाहर हुए भारी हंगामे ने आज फिर से दोनों सदनों की कार्रवाइयों को प्रभावित किया. इन सबके बीच बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी पर लगे आरोप बेबुनियाद है. जिस समय संसद के गेद पर धक्का-मुक्की की घटना हुई उस समय राहुल गांधी संसद के अंदर थे. मैं ही उन्हें बाहर लेकर आया."
पप्पू यादव बोले- राहुल ने धक्का नहीं दिया
पप्पू यादव के अनुसार संसद के मेन गेट पर जब संसद के मेन गेट पर घटना हुई उस समय राहुल गांधी संसद भवन के अंदर थे. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी सांसद द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से उन्हें चोट लगी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
वहीं, राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा, उन्होंने पत्र में कहा, "19 दिसंबर की सुबह जब मैं इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचे तो मुझे बीजेपी के सांसदों ने धक्का दिया जिसके चलते उनका बैलेंस बिगड़ गया और मैं जमीन पर बैठने को मजबूर हुआ. इसकी वजह से मेरे घुटनों में दर्द हुआ, कुछ ही दिनों पहले घुटनों की इंजरी हुई थी. इसी दौरान कांग्रेस सांसदों ने मुझे कुर्सी लागकर दी और किसी तरह लंगड़ाते-लंगड़ाते मैं सुबह 11 बजे सदन पहुंचा."
मल्लिकार्जुन ने लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में मांग की है कि इस घटना पर जांच हो. उन्होंने कहा," यह केवल मैं अपने व्यक्तिगत हानि पर नहीं बल्कि राज्यसभा के लीडर ऑप ऑपोजीशन और कांग्रेस अध्यक्ष होने के तौर पर जांच की मांग कर रही है.