menu-icon
India Daily

'चाचा' मारेंगे पलटी! बिहार में फिर होगा खेला? नीतीश कुमार जो बोले हो गया वायरल

नीतीश कुमार में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा इशारा किया है. उन्होंने कहा कि गलती से दो बार में इधर से उधर चला गया. ऐसे में एक बार फिर बिहार में खेला होने का अनुमान जताया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Nitish Kumar
Courtesy: x

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान कई अहम बातें कही. उन्होंने 2005 से पहले बिहार की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय राज्य में सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब थी. उन्होंने याद दिलाया कि उस समय बिहार के लोग बाहर निकलने में डरते थे और अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिल पाता था. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि 24 नवंबर 2005 से उन्हें बिहार के विकास के लिए काम करने का अवसर मिला और तब से लेकर अब तक सभी वर्गों और क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य किए गए हैं.

नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह राजद से दो बार संबंध तोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि गलती से वे दो बार इधर से उधर गए. इस दौरान यह भी चर्चा थी कि राजद ने उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर स्पष्ट किया कि अब वह हमेशा एकजुट होकर बिहार और देश के विकास के लिए काम करेंगे. हालांकि, उन्होंने राजद या उसके किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से यह संकेत मिला कि उनका इशारा राजद की ओर था.

बिहार के विकास पर नीतीश कुमार

सीएम ने यह भी बताया कि पहले बिहार में हिंदू-मुस्लिम विवादों की खबरें आती थीं, लेकिन अब उन्होंने राज्य की स्थिति में सुधार किया है और सभी वर्गों के साथ समान व्यवहार किया है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले कुछ गलत गठबंधन कर चुके थे, लेकिन अब उनका ध्यान सिर्फ बिहार के विकास पर है.

नीतीश कुमार कई बार मार चुके हैं पलटी

नीतीश कुमार ने बताया कि 2005 से पहले उन्होंने कई बार राजद और भाजपा के साथ गठबंधन किया था, जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 2014 में भाजपा से गठबंधन तोड़ा और राजद से हाथ मिलाया, फिर 2017 में भाजपा से मिल गए और 2022 में फिर राजद से गठबंधन कर लिया था. अब 2024 में उन्होंने फिर भाजपा से हाथ मिलाया है.