Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी का साथ छोड़ने को अपनी गलती माना है. पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ''बीच में दो बार गलती हो गई थी, लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा.''
अमित शाह की मौजूदगी में नीतीश ने दोहराया संकल्प
बता दें कि इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. यह आयोजन केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए रखा गया था. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था, लेकिन उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया.
इसी बीच उन्होंने कहा, ''अब बिहार में लोग देर रात भी बिना डर के सड़कों पर निकल सकते हैं.'' इसके अलावा, उन्होंने कोसी सहित कई परियोजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार जताया और बिहार में हो रहे विकास कार्यों पर जोर दिया.
'अब कोई गलती नहीं होगी' - नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने आगे कहा, ''हमसे बीच में दो बार गलती हो गई थी, लेकिन अब नहीं होगी. हमने अब तय कर लिया है. मुझे तो मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था.''
अमित शाह ने लालू यादव से मांगा हिसाब
इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार की राजनीति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लालू यादव से उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा और कहा, ''अगर लालू यादव ने बिहार के लिए कुछ किया है तो बताएं.'' साथ ही उन्होंने मोदी सरकार में बिहार में हुई कृषि क्रांति का भी जिक्र किया और लालू-राबड़ी शासनकाल के जंगलराज की याद दिलाई. साथ ही, उन्होंने 2025 के चुनावों को लेकर कहा, ''बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और यह जीत ऐतिहासिक होगी.'