menu-icon
India Daily

Budget 2025: बजट से गदगद हुए नीतीश कुमार, हाथ जोड़कर किया केंद्र सरकार का धन्यवाद, जानें क्या बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह बजट बिहार के लिए काफी लाभकारी साबित होगा. उन्होंने मखाना बोर्ड की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे मखाना किसानों को काफी फायदा होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Nitish Kumars reaction on Budget 2025 Thanked Nirmala Sitharaman

Budget 2025: शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी खुश कर दिया है. बजट में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जिनसे राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी. नीतीश कुमार ने इस बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताते हुए केंद्र सरकार और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के विकास को और गति देगा और राज्य में आर्थिक समृद्धि के नए रास्ते खोलेगा.

बिहार के लिए अहम घोषणाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह बजट बिहार के लिए काफी लाभकारी साबित होगा. उन्होंने मखाना बोर्ड की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे मखाना किसानों को काफी फायदा होगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, और विपणन में सुधार लाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है. इसके जरिए राज्य में कृषि क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.

तकनीकी शिक्षा और विकास में बढ़ावा
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बजट में बिहार के लिए कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनसे राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. पटना आईआईटी के विस्तार के साथ-साथ राज्य में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे न केवल अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बढ़ेंगी, बल्कि बिहार के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा. इसके साथ ही मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना को वित्तीय मदद मिलने से स्थानीय किसानों को बड़ा लाभ होगा.

मध्यम वर्ग और किसानों के लिए राहत
मुख्यमंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रुपये तक की छूट मिलने को मध्यमवर्ग के लिए बड़ी राहत बताया. इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का फैसला भी किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किए जाने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

सरकार की सराहना
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में गरीबों, युवाओं और किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बेहतर बजट के लिए धन्यवाद दिया.