BJP state presidents on Nayab singh sainy statement: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेतृत्व पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. सैनी ने सम्राट चौधरी की मौजूदगी में कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार में चुनाव जीता जाएगा. इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्थिति स्पष्ट की, जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का सर्वमान्य नेता बताया गया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में NDA बिहार में जीत हासिल करेगा. इस बयान ने तुरंत सुर्खियां बटोरीं और नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे. बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच यह बयान चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि नीतीश कुमार लंबे समय से गठबंधन के चेहरे रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने दी स्पष्टता
विवाद बढ़ने पर सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज भी सरकार है और आगे भी सरकार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. कहीं कोई दो मत नहीं है. नीतीश कुमार ने बिहार को संवारने का काम किया है.' चौधरी के इस बयान ने नेतृत्व को लेकर किसी भी तरह की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और सैनी के बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सैनी इस बात से वाकिफ हैं कि सम्राट चौधरी बिहार विधानमंडल में भाजपा के नेता हैं. जायसवाल ने जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि हर दल का अपना नेतृत्व होता है. उन्होंने स्पष्ट किया, "एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार बिहार में करेंगे. ये मैं प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कह रहा हूं। जिसके ऊपर कोई नहीं होता. नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पूरा चुनाव लड़ेंगे.'
#WATCH | Patna: On the statement made by Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini on Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary, Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "...Samrat Choudhary is the leader of the BJP Legislative Party of Bihar, he is leading the BJP, in the same… pic.twitter.com/BZ401dJFfS
— ANI (@ANI) April 14, 2025
आगामी चुनाव पर नजर
यह विवाद भले ही फिलहाल शांत हो गया हो, लेकिन बिहार की सियासत में नेतृत्व का सवाल हमेशा चर्चा में रहता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की एकजुटता और रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि गठबंधन किस तरह चुनावी मैदान में उतरता है.