menu-icon
India Daily

'नीतीश राज' में JDU नेता पर लालू के विधायक का कहर, बेरहमी से पीटने के बाद पिलाई पेशाब, किस RJD MLA पर लगे गंभीर आरोप?

बिहार के पूर्णिया जिले में राजद विधायक के खिलाफ अपहरण और मारपीट की घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nitish Kumar JDU Purnea Mohd Rehan Fazal Leader accuses RJD MLA Rukanuddin assault claims forced to
Courtesy: Social Media

बिहार के पूर्णिया जिले में एक जेडीयू नेता ने आरजेडी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेडीयू के बैसी ब्लॉक के उपाध्यक्ष मोहम्मद रेहान फजल ने आरजेडी विधायक रुकानुद्दीन पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर जेडीयू नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

आरोपों के अनुसार क्या हुआ?

मोहम्मद रेहान फजल का कहना है कि वह एक दलित महिला के जमीन विवाद को लेकर विधायक रुकानुद्दीन के घर पहुंचे थे. लेकिन, वहां उनका जबरन अपहरण कर लिया गया और मारपीट की गई. जेडीयू नेता का आरोप है कि विधायक के घर में उन्हें मोटरसाइकिल के रॉड और लकड़ी से बुरी तरह से पीटा गया. जब उन्होंने पानी मांगा, तो उन्हें पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया.

जेडीयू नेता के बयान और पुलिस की जांच

इस मामले में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरजेडी विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जा सकता है. जेडीयू नेता को गंभीर चोटें आईं हैं और वह फिलहाल इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती हैं. इस पूरे मामले में बैसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

आरजेडी विधायक का बयान

हालांकि, इस आरोप पर आरजेडी विधायक रुकानुद्दीन ने इनकार किया है. उनका कहना है कि यह आरोप राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित हैं और पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. विधायक ने भी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से झूठा है.

जांच और भविष्य की कार्रवाई

पूर्णिया एसपी ने पुष्टि की है कि जांच में अपहरण और मारपीट से जुड़े आरोपों को लेकर कुछ साक्ष्य मिले हैं. उन्होंने बताया कि मामले की पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा.