menu-icon
India Daily

'मेरा दामाद उसी जाति से है', हार के लिए भूमिहार जिम्मेदार, अब अशोक चौधरी ने दी सफाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल उन्होंने पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के संदर्भ में दी गई थी, जो चुनाव में अपनी सीट बचाने के लिए असफल रहे और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिद्धंद्दी उम्मीदवार से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गए. हालांकि अब उन्होंने इस बयान पर सफाई दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ashok Choudhary
Courtesy: Social Media

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक सीट पर जनता दल यूनाइटेड की हार के लिए भूमिहार जाति को जिम्मेदार ठहराया था. उनके इस बयान पर इस कदर विवाद खड़ा हुआ कि उनकी अपनी पार्टी भी उनका साथ नहीं दे रही है. वहीं भाजपा की तरफ से नसीहत के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है. इस पूरे विवाद को लेकर बिहार की राजधानी पटना के सियासी गलियारों में तरह-तरह की हवाएं चल रही है.

यह टिप्पणी पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के संदर्भ में दी गई थी, जो चुनाव में अपनी सीट बचाने के लिए असफल रहे और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिद्धंद्दी उम्मीदवार से एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गए.

अशोक चौधरी के बयान पर बवाल

अशोक चौधरी के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा, सिर्फ इसलिए हमने एक अत्यंत पिछड़ी जाति से उम्मीदवार खड़ा किया, भूमिहारों ने जेडीयू उम्मीदवार का समर्थन नही किया.

'भूमिहार सिर्फ एक जाति नहीं...'

इस बयान के बाद जेडीयू के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी आलोचना की . बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंहा ने कहा, भूमिहार सिर्फ एक जाति नहीं है, वे एक ऐसी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है जो जमीन से जुड़ी है. समाज का कोई भी शुभचिंतक इस समुदाय के बारे में प्रतिकूल टिप्पणी नहीं करेगा.

तेजस्वी यादव ने भी किया हमला

वहीं इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा, नीतीश कुमार का यह स्वभाव है कि वे उन लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हैं, जो उन्हें लगता है कि जेडीयू के समर्थन में नहीं है. एक मंत्री भूमिहारों पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले एक सांसद ने कुशवाहा, मुस्लिम और यादवों के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी. दरअसल तेजस्वी यादव का इशारा कुछ महीने पहले सीतामढ़ी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले देवेश चंद्र ठाकुर की टिप्पणी से छिड़े विवाद की ओर इशारा कर रहा था.

'मेरा दामाद उसी जाति से है..'

बढ़ते विवादों के बीच अशोक चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, मैंने अपना क्षोभ व्यक्त किया कि अपनी जाति का उम्मीदवार नहीं होने के कारण जेडीयू के भीतर कुछ लोगों ने पार्टी के लिए काम नहीं किया. आगे उन्होंने अपनी बेटी और समस्तीपुर की सांसद शांभवी का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं भूमिहारों के बारे में कैसे कुछ बोल सकता हूं , मेरा दामाद उसी जाति से है.'